8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशहरा फैशन ::: असंपादित

दशहरा फैशन ::: असंपादितदशहरा को देखते हुए बाजार नये फैशन से गुलजार हो गया है. शॉपिंग मॉल में हर आयु वर्ग की महिला व पुरुष के लिए नये कपड़ों की खेप आ चुकी है. ज्यों-ज्यों त्योहार नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है. शाम के समय तो […]

दशहरा फैशन ::: असंपादितदशहरा को देखते हुए बाजार नये फैशन से गुलजार हो गया है. शॉपिंग मॉल में हर आयु वर्ग की महिला व पुरुष के लिए नये कपड़ों की खेप आ चुकी है. ज्यों-ज्यों त्योहार नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों शॉपिंग मॉल में ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है. शाम के समय तो हर मॉल में भीड़ इतनी अधिक होती है कि पैर रखने की जगह नहीं मिलती. त्योहार को देखते हुए नये फैशन पर लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट … लेडीज वियर हॉट फैशन में देखें तो इस समय प्लाजो महिलाओं की फेवरेट बनी हुई है. यह प्रिंटेड और प्लेन सॉलिड कलर में मिल रहे हैं. फैशन एक्सपर्ट भवानी सेन बताते हैं कि इस समय यह हॉट फैशन है. शिफॉन फैब्रिक से बना होने के कारण यह काफी आरामदायक होता है. इस ड्रेस के साथ आप कहीं भी आराम से उठ-बैठ सकते हैं. महिलाएं जेकार्ड शूट और लांग स्कर्ट भी पसंद कर रही हैं. लांग स्कर्ट कॉटन फैब्रिक कई प्रिंटेड वेरायटी में उपलब्ब्ध हैं. यह भी आरामदायक ड्रेस है. इसका उपयोग महिलाएं पार्टी वियर के तौर पर करती हैं. टॉप में निटेड फैब्रिक में लाइट विंटर स्रग भी आ गया है. जिसे किसी भी टॉप वियर के साथ पहना जा सकता है. हल्की ठंड के लिए काफी उपयोग सिद्ध हो सकता है. जॉरजेट टॉप तो खैर सदाबहार है ही. हॉट फैशन में वन पीस ड्रेस पर भी महिलाओं की नजरें जा रही हैं. यह वेस्टर्न के साथ-साथ पार्टी गाउन लुक भी देता है. फैशन एक्सपर्ट प्रेम कुमार के मुताबिक लेडीज में जिंस और टॉप सदाबहार है. जिसकी मांग हर समय रहती है. इसके अतिरिक्त फ्रॉक सूट, के टॉप, लेगिंग्स की भी खूब खरीदारी हो रही है. अनारकली सूट, गाउन फ्रॉक और सिनथेटिक वन पीस ड्रेस पर भी महिलाओं की नजरें जा रही हैं. अनारकली सूट और गाउन फ्रॉक शिफॉन कपड़े से बने हैं. इस वजह से काफी आरामदायक होता है. महिलाओं में फैंसी इंब्रॉयडरी कुर्ती की मांग भी अच्छी है. सिल्क व नेट से बनी इस ड्रेस को महिलाएं हाथों हाथ ले रही हैं. फैशन के जानकार राजेश सिन्हा बताते हैं कि पटियाला दुपट्टा सूट और रेडीमेड गाउन पैटर्न सूट की बिक्री भी अच्छी हो रही है. ये सूती कपड़े से बने होने की वजह से पहनने में काफी आरामदायक होता है. फैशन एक्सपर्ट दिनेश अग्रवाल बताते हैं कि लेडीज वियर में लांग टॉप और लांग फ्रॉक की खरीदारी भी जम कर हो रही है. ये भी कॉटन कपड़े के बने हैं. इस समय हर शॉपिंग मॉल में साड़ियों की अच्छी रेंज आयी है. फैंसी साड़ी में करस और करस हाफ नेट की अधिक मांग है. फैंसी सिल्क और सिमर फैंशी साड़ी पर भी महिलाओं की नजरें जा रही हैं. इसके अतिरिक्त सदाबहार तांत साड़ी की भी अच्छी मांग है. पूजा पर महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं. यह सूती के समान ही काफी आरामदायक होता है. तांत साड़ी कई रंगों और डिजाइन में उपलब्ध हैं. मेन्स वियरमेन्स वियर की बात करें तो त्योहार के मौके पर लोग कुर्ता-पायजामा ले रहे हैं. यह देसी लुक तो देता ही है सूती फैब्रिक की वजह से पहनने में भी काफी आरामदायक होता है. कई शॉपिंग मॉल में कुर्ता-पायजामा के कपड़े भी मिल रहे हैं. रेडीमेड में इथेनिक कुर्ता की मांग सबसे अधिक है. कई ब्रांडेड कुर्ते भी ग्राहक हाथों हाथ ले रहे हैं. कई कुर्ते कम रेंज में भी मिल रहे हैं. अगर आपकी जेब अधिक पैसे खर्च करने की इजाजत देती है तो आप अधिक कीमत के कुर्ते भी ले सकते हैं. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की वजह से बंडी काफी लोकप्रिय हो चुका है. सो इसकी मांग भी दशहरे में खूब है. लोकप्रियता की वजह से बंडी हर आयु वर्ग के लोग पंसद कर रहे हैं. कैजुअल शर्ट और नेरो जिंस भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. यह कई प्रिंट और वेरायटी में मिल रहे हैं. यूथ इसे सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. इसी तरह से प्रिंटेड शर्ट, हुडेड केजुअल शर्ट भी फैशन में हैं. हुडेड केजुअल शर्ट में पीछे लटकी टोपी और सामने जिप अटैच है. इसकी वजह से यूथ इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा स्ट्रेचेबल ट्राउजर, स्ट्रेचेबल केमो प्रिंट और कॉटन फेब्रिक में जॉगर पैंट की अच्छी मांग है. कॉटन फैब्रिक स्ट्रेचेबल ट्राउजर स्ट्रेज होता है. इसकी दूसरी खूबी है कि यह जल्दी खराब नहीं होता. जॉगर पैंट का फैब्रिक पॉलिश कॉटन है. यह थोड़ा ढीला होता है. इस समय सबसे अधिक कॉटन फैब्रिक में शॉर्ट प्रिंटेड शर्ट की मांग है. फुल शर्ट की बनिस्बत यह थोड़ी सस्ती है. जो नेरो जिंस पर आकर्षक लुक देता है. इसे आप अन्य ट्राउजर के साथ भी मैच कर सकते हैं. किड्स ब्वॉयज सर्दी को देखते हुए इस समय कई माता-पिता बच्चों के लिए फुल स्लीव टी-शर्ट पसंद कर रहे हैं. जैकेट व कैप के साथ टी-शर्ट पर भी नजर जा रही है. बच्चों को कुर्ता-पायजामा और बंडी भी खूब भा रहे हैं. मॉल में बाबा सूट की कई वेरायटी आयी है. पैंट के साथ हाफ और फूल स्लीव वाले बाबा सूट कई आकर्षक रंगों में मिल रहे हैं. जिसे बच्चे जल्दी पसंद कर रहे हैं. ये कॉटन फैब्रिक के हैं. किड्स वियर में गिफ्ट सेट आयटम भी है. प्रिंटेड व प्लेन में पूजा स्पेशल शर्ट, डेनिम जिंस भी बच्चों का ध्यान खींच रहे हैं. किड्स गर्ल्स बच्चों में बड़ों की नकल करने की आदत होती है. इस वजह से मॉल में छोटी लड़कियों के लिए भी नेट वाले सलवार सूट आ गये हैं. जो काफी पसंद भी किये जा रहे हैं. फैंसी फ्रॉक, ओकेजन वियर कुर्ती, कॉटन गंजी फेब्रिक में हुडीज टी-शर्ट जैसे आयटम छोटी बच्चियों के मनपसंद बने हुए हैं. वॉलवेट के पॉपुलर जिंस, रेगुलर जेगिंग्स, एक्सक्लूसिव फ्रॉक और प्रिमियम टॉप फुल स्लीव भी लड़कियां खरीदना नहीं भूल रहीं. लहंगा, फ्रॉक सूट, टू पिसेस, लैगिंग्स भी सभी को आकर्षित कर रहे हैं. इसके अलावा लड़कियों को जो सबसे अधिक लुभा रही है वह है गाउन फ्रॉक और प्रिंटेड जिंस.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel