जमशेदपुर. अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा है कि पीएफ विभाग व पीएफ कमिशनर के खिलाफ 13 अक्तूबर को कन्वाई चालक दोपहर एक बजे प्रदर्शन करेंगे.
कन्वाई चालकों के मामले में 11 अक्तूबर तक अपना फैसला नहीं दिये जाने पर न्यायालय की अवमानना करने का आरोप भी लगाया गया. इस संबंध में कन्वाई चालकों की बैठक में बाबर खान, सुमन महतो, प्रमोद लाल, अमरनाथ चौबे, दिनेश पांडेय, सुरेश झा, गुरमीत सिंह समेत अन्य उपिस्थत थे.