22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानगो बस स्टैंड से पांच कार्टून हेयर कलर जब्त (फोटो मनमोहन -11 या 16 हो सकता है)

मानगो बस स्टैंड से पांच कार्टून हेयर कलर जब्त (फोटो मनमोहन -11 या 16 हो सकता है) आसनसोल से पहुंचा बिना कागजात के 50 हजार का माल (फ्लैग)-ब्लू ओसिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो कर्मचारियों के सहयोग से पकड़ा गया सामान- समान लेने वाला पुलिस को चकमा देकर फरार संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा पुलिस ने रविवार […]

मानगो बस स्टैंड से पांच कार्टून हेयर कलर जब्त (फोटो मनमोहन -11 या 16 हो सकता है) आसनसोल से पहुंचा बिना कागजात के 50 हजार का माल (फ्लैग)-ब्लू ओसिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो कर्मचारियों के सहयोग से पकड़ा गया सामान- समान लेने वाला पुलिस को चकमा देकर फरार संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा पुलिस ने रविवार को मानगो बस स्टैंड से पांच कार्टून में भरे हेयर कलर (कलर मेट ब्लैक रोज) जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बतायी जा रही है. उक्त सामान ब्लू ओसिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो कर्मचारियों के सहयोग से पकड़ा गया, जबकि सामान लेने आया व्यक्ति चकमा देकर भागने में सफल रहा. सभी कार्टून को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसनसोल से आया था कार्टून जानकारी के मुताबिक स्वर्णरेखा बस (डब्ल्यूबी 55 ए 4296) से रविवार की सुबह 11:30 बजे माल मानगो पुरुलिया बस स्टैंड पहुंचा था. सुबह से ब्लू ओसिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो कर्मचारी (अभिषेक चौधरी, एसआर, बलराम मिश्रा, एएसएम) आसनसोल से आने वाले स्वर्णरेखा बस का इंतजार कर रहे थे. बस के पहुंचते ही बस की छत पर लदे सामानों पर दोनों नजर रखने लगे. बस की छत पर चढ़ कर एक कुली ने समान नीचे गिरा दिया. कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति पांचों कार्टून को लेने पहुंचा. कर्मचारियों द्वारा समान का कागजात मांगने पर वह फरार हो गया. कार्टून की जांच किये जाने पर हेयर कलर बरामद किया गया. ब्लू ओसिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी अभिषेक चौधरी, बलराम मिश्रा ने बताया कि बाजार से कम कीमत पर हेयर कलर को शहर के बाजारों में बेचा जा रहा था. इससे कंपनी को हर माह लाखों का नुकसान हो रहा था. कंपनी पता लगा रही थी कि अाखिर सस्ता माल दुकानदार कैसे बेच रहे हैं. इसके बाद कंपनी की ओर से मानगो बस स्टैंड पर नजर रखी जा रही थी. कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर को एक कार्टून 11,322 रुपये में हेयर कलर बेचती थी, लेकिन शहर के बाजारों में यह मात्र 9 से 10 हजार रुपये मे दुकानदारों को आसानी से मिल रहे थे. तस्करी का आसान जरिया बस आसनसोल से बस से आये माल की बरामदी के बाद स्पष्ट हो गया है कि बस के जरिये तस्करी की जा रही है. इन बसों में पार्सल के माध्यम से अवैध समानों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा रहा है. पार्सल भेजने के लिए किसी यात्री अथवा पहचान की जरूरत नहीं होने से इसमें फंसने का खतरा कम होता है. बस कर्मचारियों को भी समानों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. कैसे होती है बुकिंग प्रभात खबर की टीम ने मानगो बस स्टैंड में पाया कि बस कर्मियों को भाड़ा की राशि देने के बाद समानों को बसों में लोड कर दिया जाता है. स्टैंड में बस के पहुंचने पर कर्मचारियों को सांकेतिक नाम या नंबर बताने से समान दे दिया जाता है. आदेश के बाद भी नहीं होती है नियमित जांच डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश के बाद भी मानगो से खुलने वाली बसों की जांच नहीं की जाती है. बसों की छत पर तस्करी का माल बेरोक-टोक आ जा रहा है. क्या -क्या होती है तस्करी गुटखा, सिगरेट,काजू, नकली सीडी, गांजा, शराब, फल आदि . इन राज्यों के लिए चलती हैं बसें : बिहार, बंगाल, ओड़िशा मानगो बस स्टैंड से चलने वाले बसों की संख्या : 358 प्रतिदिन सफर करते हैं यात्री:14 हजार हेयर कलर की बरामदी एक नजर में संख्या – कीमत -बाजार में बेच जा रहे थे 2 कार्टून : 11,322- 9 से 10,000 रु2 कार्टून : 13,974 – 10,000 से 12,000 रु 1 कार्टून : 6,177 – 5,500 से 5,800 रु

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel