Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन. पर्यवेक्षक नियुक्त करवाने के लिए प्रशासन से मिलेंगे, बोले चंद्रभान चार सप्ताह के भीतर हो जायेगा चुनाव
जमशेदपुर: हाई कोर्ट के निर्देशानुसार टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव चार सप्ताह के भीतर करवा लिया जायेगा. उक्त बातें टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने यूनियन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी अभी उन्हें नहीं मिली है लेकिन उनकी जानकारी के अनुसार 2011 में […]
जमशेदपुर: हाई कोर्ट के निर्देशानुसार टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव चार सप्ताह के भीतर करवा लिया जायेगा. उक्त बातें टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने यूनियन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी अभी उन्हें नहीं मिली है लेकिन उनकी जानकारी के अनुसार 2011 में हुए चुनाव की तरह ही चार सप्ताह के भीतर यूनियन का चुनाव करवाने को कहा गया है. आदेश में डीसी, एसपी के सुपरविजन में चुनाव करवाने की बात भी कही गयी है. इस आलोक में उपायुक्त से मिलकर पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने की भी मांग की जायेगी. पत्रकार वार्ता में यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष सिंह व कोषाध्यक्ष शमशेर खान भी उपस्थित थे.
डीसी-एसपी की देख-रेख में गोपेश्वर करवा चुके हैं चुनाव : वर्ष 2004 में तत्कालीन श्रमायुक्त सह निबंधक निधि खरे ने डीसी-एसपी की देख-रेख में टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव करवाने का आदेश दिया था. उस समय टेल्को यूनियन के महामंत्री गोपेश्वर (अब स्वर्गीय) थे. उस दौरान गोपेश्वर ने अपने स्टाइल में टेल्को यूनियन का चुनाव बगैर डीसी-एसपी के हस्तक्षेप के करवा लिया और यूनियन को रजिस्टर बी में भी मान्यता मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement