युवती नशे में थी : घायल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुराना कोर्ट मोड़ (पुरानी किताबों की दुकान) के पास कार चला रही युवती ने एक टेंपो में टक्कर मारी. जिससे टंेपो पलट गयी. साथ ही टेंपो में सवार तीन लोग घायल हो गये. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने युवती को घेर लिया. वे युवती से हाथापाई पर उतर आये. मौके पर पहुंची साकची पुलिस ने युवती को बचाया. घायल व आक्रोशित लोगों का आरोप था कि युवती नशे में थी. वह टीआरएफ में काम करती है. सूचना पाकर युवती के सहकर्मी साकची थाना पहुंचे. घायल को टीएमएच में भरती करायाइधर पुलिस ने घायल आजादनगर रोड नंबर पांच निवासी जुबैदा खातून, एनुल हक तथा उनकी पत्नी अनीमा खातून को टीएमएच में भरती कराया है. पुलिस घायल टेंपो चालक का पता लगा रही है. घायलों के परिजनों ने बताया कि जुबैदा खातून की तबीयत खराब है. सभी लोग उसका सोनारी से इलाज करा कर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.अचानक टेंपो रोक दी कार चला रही युवती ने बताया कि वह मानगो से बिष्टुपुर स्थित घर लौट रही थी. पुराना कोर्ट के पास चालक ने अचानक टेंपो खड़ी कर दी. जिससे उसकी कार टकरा गयी. घटना अनजाने में हुई है. ——-कोट घायल पक्ष से लोगों ने लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गोपाल सिंह, थाना प्रभारी साकची.
BREAKING NEWS
Advertisement
साकची : युवती ने कार से टेंपो को मारी टक्कर, तीन घायल (हैरी)
युवती नशे में थी : घायल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची पुराना कोर्ट मोड़ (पुरानी किताबों की दुकान) के पास कार चला रही युवती ने एक टेंपो में टक्कर मारी. जिससे टंेपो पलट गयी. साथ ही टेंपो में सवार तीन लोग घायल हो गये. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने युवती को घेर लिया. वे युवती से हाथापाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement