25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल की खबर सीकेपी के लि ए

रेलवे को मुनाफे में लाने के लिए रिसर्च करेंगे आइआइटीएनरेलवे और रेलकर्मियों को लाभ कैसे पहुंचे विषय पर श्रेष्ठ रिसर्चर को मिलेगा फेलोशिप वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे अब मुनाफे की पटरी पर दौड़ेगी. दिमाग होगा आइआइटियन का, तो इतनी बड़ी रेल सेवा को मैनेज करने के लिए होंगे आइआइएम के धुरंधर. दरअसल, रेलवे ने घाटे से […]

रेलवे को मुनाफे में लाने के लिए रिसर्च करेंगे आइआइटीएनरेलवे और रेलकर्मियों को लाभ कैसे पहुंचे विषय पर श्रेष्ठ रिसर्चर को मिलेगा फेलोशिप वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे अब मुनाफे की पटरी पर दौड़ेगी. दिमाग होगा आइआइटियन का, तो इतनी बड़ी रेल सेवा को मैनेज करने के लिए होंगे आइआइएम के धुरंधर. दरअसल, रेलवे ने घाटे से उबरने के लिए एक रोड मैप तैयार किया है. इसमें तय किया गया है कि कैसे रेलवे, रेलकर्मी के साथ-साथ आम यात्री पर ज्यादा बोझ डाले बगैर घाटे से उबरकर उसे मुनाफा कमाने वाली सेवा में तब्दील किया जाये. इसके लिए इन दोनों संस्थानों के यूथ माइंड का सहारा लिया जायेगा. रेलवे ने एक फेलोशिप की शुरुआत की है, जिसमें आइआइटी, आइआइएम समेत देश की कई बड़ी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी रेल को मुनाफे में लाने को लेकर रिसर्च करेंगे. वे अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देंगे और उनके दिमाग का इस्तेमाल रेल मंत्रालय रेल को एडवांस बनाने के साथ ही घाटे से उबारने के लिए करेगा. इसके लिए रेलवे ने इन संस्थानों के साथ संपर्क किया है. वर्जन————–रेलवे में हो रहे नुकसान से निपटने और बहुमुखी विकास के साथ मुनाफे में लाने के विषय पर रेलवे देश के आइआइटी और प्रोफेशनल स्टूडेंट से रिसर्च करवायेगी. उन्हें फेलोशिप देगी. इस बाबत रेलवे ने आइआइटी, आइआइएम से संपर्क किया है. -प्रदीप कुमार, सदस्य, रेलवे बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें