Jamshedpur news.
कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर मंथन का दौर जारी है. पहले यह तय था कि 16 सितंबर तक नाम कांग्रेस मुख्यालय को भेज दिया जायेगा, लेकिन अब इसकी तिथि को बढ़ा दी गयी है. इसकी तिथि को बढ़ाकर 18 सितंबर तक कर दिया गया है. बताया जाता है कि एआइसीसी पर्यवेक्षक और गुजरात के नवसारी से विधायक अनंत पटेल, प्रदेश स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी और सुंदरी तिर्की करीब 70 से अधिक नाम को लेकर चर्चा कर चुके हैं. इसे लेकर अब मंथन का दौर चल रहा है. इसकी वजह है कि उनको पांच से छह नाम ही मुख्यालय को भेजना है. कौन बेहतर होगा, इसके नाम को फाइनल करने के बाद भेजा जायेगा. इसकी प्रगति की जानकारी मांगने पर बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि 70 से अधिक नाम है. पांच से छह नाम को छांटकर भेजा जायेगा. इसके लिए समय को 18 सितंबर तक तय किया गया है. इसके बाद मुख्यालय को भेजा जायेगा. वहीं एआइसीसी पर्यवेक्षक अनंत पटेल न बताया कि अभी वे विचारोपरांत नाम को भेजेंगे. अभी कुछ नही बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जाति या समुदाय के आधार पर नहीं बल्कि कांग्रेस के हित में जो काम करें, कांग्रेस को मजबूत करें, जमीनी स्तर के नेता और कार्यकर्ता को मौका मिलेगा. एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक सभी को मौका मिलेगा. सवर्ण जाति के लोगों को भी मिल सकता है. वर्तमान अध्यक्ष को फिर से भी बनाया जा सकता है, सारे विकल्प खुले हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

