आदित्यपुर: एनआइटी जमशेदपुर में कैम्पस सेलेक्शन आयोजित कर सॉफ्टवेयर कंपनी ने विभिन्न संकायों के 35 छात्रों को लॉक किया. इसमें एमटेक के छात्र को 3.75 लाख रु तथा बीटेक व एमसीए के छात्र को 3.40 लाख रु सलाना पैकेज का ऑफर दिया गया. चयनित छात्रों में बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स के 8, कंप्यूटर साइंस के 7, सिविल के 5, मेटलर्जी के 4, मैन्युफैरिंग के 3, मैकेनिकल के 2, इलेक्ट्रिकल के 3, एमसीए के 2 तथा एमटेक के 1 छात्र शामिल हैं.
गतवर्ष आइबीएम ने 29 छात्रों का चयन किया था. इससे पूर्व सैमसंग रिसर्च इंस्टीच्यूट ने 29 छात्रों को 7.75 लाख रु सलाना पर चयन किया. जिसमें कंप्यूटर साइंस के 28 व एमसीए के 1 छात्र थे.
साथ ही वेरिजॉन ने इलेक्ट्रोनिक्स के 5 छात्रों को 5.50 लाख रु और टाटा टिनप्लेट ने मेटलर्जी के 1 छात्र को 4.02 लाख रु सलाना पैकेज पर लिया था. उक्त जानकारी देते हुए एनआइटी के प्रो इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट एंड मीडिया रिलेशन डॉ राजीव भूषण ने बताया कि इस प्रकार इस साल अबतक संस्थान के कुल 302 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिल चुका है.