जमशेदपुर: कदमा (उलियान अनिल सुर पथ) मेरीन ड्राइव के पास बुधवार को खरकई नदी में डूबने से एक महिला (दीपा सिंह, 35) व बच्ची (छोटी सिंह, 8) की मौत हो गयी. घटना दिन के दो बजे के आसपास घटी.
गोताखोरों की मदद से साढ़े छह घंटे बाद पुलिस ने बच्ची का शव निकाला, लेकिन अंधेरा हो होने के कारण महिला का शव खोजा नहीं जा सका. गुरुवार को सुबह शव की तलाश की जायेगी. मृतक कदमा ग्रीनपार्क बस्ती के रहने वाले थे. घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है.