जमशेदपुरः आज अगर आप बीमार पड़े, तो आपको किसी भी प्रकार की दवा नहीं मिल पायेगी. कारण कि शहर की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार प्रशासन ने अपने हाथ खड़े कर दिये हैं.
यानी प्रशासन कहीं भी कोई दवा दुकान नहीं खुलवा कर रखेगा, जिसका उपयोग आपात स्थिति में किया जा सके.
केंद्र सरकार की नयी दवा नीति के विरोध में शुक्रवार को देश भर के दवा दुकानदार 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे हैं. इसके कारण शहर की करीब 1200 दवा दुकानें बंद रहेंगी. जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव आशीष चटर्जी ने बताया कि दवा दुकानों के ताले गुरुवार की रात जो बंद होंगे, तो शनिवार की सुबह ही खुलेंगे. दुकान बंद करने की लिखित जानकारी डीसी, एसडीओ, एडीएम, सिविल सर्जन समेत अन्य वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. किसी भी मरीज के साथ यदि कोई परेशानी होती है तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को शुक्रवार को साढ़े दस बजे उपायुक्त कार्यालय के सामने एकत्र होने को कहा है, जहां विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा.