जमशेदपुर : गुरुवार शाम से जलापूर्ति ठप होने से आक्रोशित भाजपा नेताओं ने शुक्रवार सुबह मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित (मानगो जलापूर्ति योजना ) फिल्टर प्लांट में तोड़-फोड़ करते हुए कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
आक्रोशित लोगों ने कार्यालय की कुरसी, टेबुल, कागजात सहित अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया. वहीं फिल्टर प्लांट में तैनात कर्मचारियों के साथ धक्का- मुक्की की. यह देख कर्मचारी कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए. करीब डेढ़ घंटे तक फिल्टर प्लांट में हंगामा होता रहा.
