जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र असाध्य रोगों के साथ-साथ हर्बल दवाइयों का भी निर्माण करेंगे. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयके साथ एक एमओयू किया है.
इसके अनुसार कॉलेज के विद्यार्थियों को नयी दवाइयों को तैयार करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय आर्थिक सहायता करेगा. पिछले दिनों कॉलेज प्रशासन ने झारखंड सरकार को एक पत्र लिखा था. जिसमें लिखा था कि कॉलेज के विद्यार्थी दवा तैयार करने की दिशा में काम कर सकते हैं, उन्हें सही गाइड लाइन और आर्थिक मदद मिलने पर देश को काफी फायदा हो सकता है.
दवा निर्माण के लिए कॉलेज में मल्टी स्पेशियलिटी रिसर्च विंग का गठन किया जायेगा. इसमें कॉलेज के प्रोफेसर के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी शामिल किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्र ने इसके लिए पहल की थी, और इसी का असर है कि कॉलेज के साथ स्वास्थ्य मंत्रलय का करार किया गया है.

