इस परीक्षा में आइआइटी में प्रवेश के लिए सफल देश भर से डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं मई माह में होनेवाली जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे. दो मई से सात मई तक जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए निबंधन होगा. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 24 मई को तीन घंटे की जेइइ एडवांस परीक्षा ली जायेगी. जेइइ मेंस की रैकिंग सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट के बाद घोषित की जायेगी.
Advertisement
शहर का आकाश दत्ता स्टेट में फोर्थ टॉपर
जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी में प्रवेश को लेकर आयोजित जेइइ मेंस 2015 परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. जेइइ मेंस में झारखंड के पांच सौ छात्र-छात्रओं के सफल होने की सूचना है. अब तक मिली सूचना के मुताबिक रांची स्थित जेवीएम श्यामली के पीएन आदित्य […]
जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइटी में प्रवेश को लेकर आयोजित जेइइ मेंस 2015 परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. जेइइ मेंस में झारखंड के पांच सौ छात्र-छात्रओं के सफल होने की सूचना है. अब तक मिली सूचना के मुताबिक रांची स्थित जेवीएम श्यामली के पीएन आदित्य ने 360 अंकोवाली परीक्षा में सबसे अधिक 314 अंक लाकर झारखंड टॉपर बना है. दूसरे और तीसरे स्थान पर आनेवाले प्रांजल प्रसून (311) और शशांक शेखर (305) भी जेवीएम श्यामली के ही छात्र हैं. वहीं जमशेदपुर के आकाश दत्ता (300) चौथे स्थान पर हैं.
360 अंकों की हुई थी परीक्षा : जेइइ मेंस की परीक्षा चार और 11 अप्रैल को ली गयी थी. कुल 360 अंकों की इस परीक्षा में देश भर क 13.56 लाख छात्र-छात्रओं ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी. 90 प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय से पूछे गये थे. एक-एक प्रश्न चार अंकों का था. इस बार गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किग भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement