22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम नारायण अध्यक्ष

जमशेदपुरः पिछले 11 सालों से समिति पर काबिज छविराज दहल और गोपाल दंगल की टीम की जगह नेपाली सेवा समिति की विधिवत नयी टीम गठित हो गयी. रविवार को वर्ष 2013-16 के लिए सर्व सम्मति से राम नारायण को अध्यक्ष तथा सुखदेव गुरूंग को महासचिव चुना गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष-महासचिव ने कार्यकारिणी कमेटी का भी […]

जमशेदपुरः पिछले 11 सालों से समिति पर काबिज छविराज दहल और गोपाल दंगल की टीम की जगह नेपाली सेवा समिति की विधिवत नयी टीम गठित हो गयी. रविवार को वर्ष 2013-16 के लिए सर्व सम्मति से राम नारायण को अध्यक्ष तथा सुखदेव गुरूंग को महासचिव चुना गया.

नव निर्वाचित अध्यक्ष-महासचिव ने कार्यकारिणी कमेटी का भी गठन कर लिया है.कमेटी में एक महिला ज्योति अधिकारी को सांस्कृतिक सचिव के रूप मंे चुना गया है. रविवार को गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति परिसर में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. नेपाली समाज के लोगों की उपस्थिति में बंद कमरे में 21 नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में अध्यक्ष के लिए राम नारायण एवं महासचिव के लिए सुखदेव गुरूंग के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी. इसके बाद उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गयी. अध्यक्ष- महासचिव समेत पूरी कमेटी की घोषणा होने के बाद परिसर मंे नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-माला पहना कर जश्न मनाया गया. पशुपति नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आतिशबाजी की गयी.

तीन माह पूर्व गठित विपक्षी खेमा अंतत: समाज के लोगों के समर्थन से कमेटी पर काबिज होने में सफलता पायी.

समाज हित मंे काम होगा: अध्यक्ष

नव निर्वाचित अध्यक्ष राम नारायण ने कहा कि समिति कुछ लोगों की पॉकेट संस्था बन कर रह गयी थी, जिसे मुक्त कराया गया है. अब नेपाली समाज के लोगों के हित में बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता से काम किया जायेगा.

विकास लक्ष्य: सुखदेव गुरूंग

महासचिव सुखदेव गुरूंग ने कहा कि नयी कमेटी बनने के बाद समाज के लोगों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. पारदर्शिता के साथ काम किया जायेगा.

महिलाओं को जोड़ेंगे : ज्योति

कमेटी की एक मात्र महिला निर्वाचित पदाधिकारी ज्योति अधिकारी ने कहा कि अब कमेटी के कार्यकलाप से महिलाओं को जोड़ा जायेगा. जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी तय की जायेगी.

नयी कमेटी में सहयोग करूंगा

नयी कमेटी अच्छा काम करे. मेरी ओर से यही शुभकामनाएं हैं. भविष्य में किसी तरह के सहयोग की जरूरत हुई तो अवश्य करूंगा

छविराज दहाल. पूर्व अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें