13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साकची, भालुबासा व सीतारामडेरा में चार बिल्डिंग पर गिरी गाज

4 buildings in Sakchi, Bhaalubasa, Sitaramdera fell under fire

नक्शा विचलन के खिलाफ जमशेदपुर अक्षेस ने की कार्रवाई

जमशेदपुर.

जमशेदपुर अक्षेस ने नक्शा विचलन के खिलाफ गुरुवार को अभियान चला चार भवनों पर कार्रवाई की. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश से उड़नदस्ता टीम ने साकची, भालुबासा और सीतारामडेरा में अभियान चलाया. साकची मोहम्मडन लाइन होल्डिंग नंबर 940 में जी प्लस टू का नक्शा पास करा भवन मालिक पांचवीं मंजिल का निर्माण करा रहे थे. जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने भवन को सील कर दिया. इसके अलावा न्यू ले आउट एरिया सीतारामडेरा में होल्डिंग नंबर 77 में नक्शा विचलन कर भवन का निर्माण कराने पर भवन को सील कर दिया गया. भालुबासा में होल्डिंग नंबर 109 नक्शा विचलन कर भवन का निर्माण कराया जा रहा था. रेडियो मैदान सीतारामडेरा में होल्डिंग नंबर 283 में भवन का निर्माण कार्य होने पर उड़नदस्ता टीम पहुंची. बिल्डिंग का परमिट मांगने पर भवन मालिक कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद कार्य को जमशेदपुर अक्षेस ने बंद करा दिया. भवनों को सील के उपरांत सभी भवन मालिकों को कागजात के साथ अपना पक्ष जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में रखने का आदेश दिया गया है, जबकि इन भवन मालिकों के खिलाफ नक्शा से ज्यादा, बिना नक्शा के भवन बनाने पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी जमशेदपुर अक्षेस ने शुरू कर दी. अभियान जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता महेंद्र कुमार प्रधान के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें गणेश राम, प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, कृष्णा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel