19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार के परिजनों को ङ्म50 हजार देगा झामुमो (19 उमा 13)

जमशेदपुर. शहर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह नीरज के परिजनों को झामुमो 50 हजार रुपये देगा. साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई के खर्च में भी मदद करेगा. रविवार को केबुल टाउन स्थित स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह नीरज के आवास पर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके परिजन से मुलाकात की. श्री […]

जमशेदपुर. शहर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह नीरज के परिजनों को झामुमो 50 हजार रुपये देगा. साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई के खर्च में भी मदद करेगा. रविवार को केबुल टाउन स्थित स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह नीरज के आवास पर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके परिजन से मुलाकात की. श्री सोरेन ने आश्वासन दिया कि नीरज जी के परिजनों को आवास की व्यवस्था कराने के लिए वे मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात करेंगे. जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी श्रीनिवास के नेतृत्व में मीडियाकर्मियों ने रविवार को हेमंत सोरेन से मुलाकात कर डीएनएस नीरज के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगायी थी. हेमंत सोरेन के साथ राजू गिरि, मोहन कर्मकार, रामदास सोरेन, महावीर मुर्मू, बाबर खान, एसएन गुलजार, पत्रकार गुलाब सिंह, संजीव भारद्वाज,अश्विनी आदि मिलने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें