जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग के सिंहभूम अंचल में पदस्थापित क्लर्क अमर सिंह ने अपने साथी अशोक सिंह के साथ मिलकर टैक्स अधिवक्ता अंकित अग्रवाल और मानव केडिया की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद घंटों हंगामा हुआ. अधिवक्ताओं ने बिष्टुपुर थाना को सूचित किया, जिसके बाद उक्त क्लर्क को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देर रात माफीनामा लिखकर देने और अपने साथी अशोक सिंह को पुलिस के हवाले करने का लिखित वादा करने के बाद उसको थाना से रिहा कर दिया गया. अब तक विभागीय तौर पर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है.
जानकारी के मुताबिक टैक्स अधिवक्ता अंकित अग्रवाल और मानव केडिया एक साथ ही सिंहभूम अंचल कार्यालय में थे. वे लोग वहां के उपायुक्त आरडी सिंह के साथ बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान उन लोगों ने शिकायत की कि फाइलें काफी देर से आती हैं और क्लर्क अमर सिंह द्वारा इसे रोका जाता है. इसके बाद क्लर्क को तलब किया गया. क्लर्क ने मामले में अपने आपको निदरेष बताया. जब कार्यालय से मानव केडिया और अंकित अग्रवाल निकलने लगे तो अंकित के साथ क्लर्क अमर सिंह उलझ गया. अंकित अग्रवाल की कॉलर अमर सिंह के बाहरी साथी अशोक सिंह ने पकड़ ली. वहां बैठे मानव केडिया ने उसका विरोध किया तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी.
इसके बाद सारे अधिवक्ता वहां जुट गये और हंगामा होने लगा. तत्काल बिष्टुपुर पुलिस को सूचना दी गयी. वहां संयुक्त आयुक्त अपील अजय सिन्हा भी आ गये और माहौल को संभालने की कोशिश की. तब तक बिष्टुपुर पुलिस पहुंची और अमर सिंह को पकड़कर ले गयी. इस बीच सूचना पाकर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया भी वहां पहुंच गये.
उन्होंने इसका जोरदार विरोध किया कि इस तरह की घटना को एक विभागीय कर्मचारी ने अंजाम दिया. देर रात को सारे अधिवक्ताओं से लिखित तौर पर क्लर्क ने माफी मांगी. इसके बाद उसको थाना से ही छोड़ दिया गया. इसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है.
