जमशेदपुर. देश का अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) ने वर्ष 2014-15 में पूर्वी भारत में निवेशक जागरूकता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके तहत स्टॉक मार्केट, वित्तीय नियोजन और सुरक्षित निवेश के संबंध में चंद मूलभूत चीजों के बारे में बताया गया और देस के पूंजी बाजार सहभागिता के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. बीते साल में देश के पूर्वी हिस्से के सभी 13 राज्य, क्रेंद्र शासित प्रदेशों के करीब 135 जिलों में एनएसइ की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रमों में 20000 से अधिक लोगों की हिस्सेदारी रही, जिसमें लगभग 8000 कॉलेज के छात्र थे. पश्चिम बंगाल, ओडि़शा, झारखंड और बिहार जैसे प्रमुख राज्यों का इसमें समावेश था. इस दौरान एनएसइ के अधिकारियों ने आम लोगों में आर्थिक साक्षरता के फैलाव के लिए काम किया. साथ ही सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के अफसरों ने भी कई अवसरों पर लोगों को संबोधित किया. एनएसइ के प्रमुख कारोबार विकास अधिकारी रवि वाराणसी ने कहा कि औपचारिक वित्तीय बाजार में अधिकाधिक हिस्सेदारी के हेतु, हमने बड़े महानगरों के बाहर के क्षेत्र तक पहुंचने के निरंतर प्रयास जारी रखे हैं. वित्तीय क्षेत्र के बढ़ोतरी से आनेवाले समय में बहुआयामी अवसर खुल जायेंगे और उम्मीद ह कि हमारे इन प्रयासों के परिणामस्वरूप गतिमान वित्तीय सर्वसमावेशकता के उद्देश्य को साध्य किया जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
एनएसइ के अगुवाई में निवशेक जागरूकता मुहिम
जमशेदपुर. देश का अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) ने वर्ष 2014-15 में पूर्वी भारत में निवेशक जागरूकता के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके तहत स्टॉक मार्केट, वित्तीय नियोजन और सुरक्षित निवेश के संबंध में चंद मूलभूत चीजों के बारे में बताया गया और देस के पूंजी बाजार सहभागिता के लिए उन्हें […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
