इसके लिए संभावनाएं तलाशी जा रही है. टोल टैक्स वसूली सुनिश्चित करने के लिए आदित्यपुर टोल ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से सर्विस लेन का निर्माण कराया जा रहा है. मेरीन ड्राइव के एक किनारे पर सर्विस लेन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. बरसात के पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य है, जिसके बाद मेरीन ड्राइव का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जायेगा.
बताया जाता है कि इसके लिए सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. सर्विस लेन से ही अब आम लोग बिना पैसे के आना जाना कर सकेंगे. नयी योजना के तहत, जो सड़कें सोनारी, कदमा या फिर अन्य क्षेत्रों से होते हुए मेरीन ड्राइव में मिलती थी, वों सड़कें सर्विस लेन से मिल जायेगी. सड़क के सर्विस लेन से मिल जाने के बाद उसे टोल वाले सड़क पर इंट्री नहीं दी जायेगी. अगर टोल टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो सड़क से आना जाना मुश्किल हो जायेगा. फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक तौर पर जानकारी देने से अधिकारी बच रहे हैं.