Advertisement
तीसरी के छात्र की पिटाई, फेल किया गया
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित संत मेरी हिंदी स्कूल में शिक्षिका द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र की पिटाई और वार्षिक परीक्षा में उसे फेल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्र की मां आदित्यपुर निवासी आशा सिन्हा ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी, जिला आरटीइ सेल से लिखित शिकायत की है. छात्र […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित संत मेरी हिंदी स्कूल में शिक्षिका द्वारा तीसरी कक्षा के छात्र की पिटाई और वार्षिक परीक्षा में उसे फेल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्र की मां आदित्यपुर निवासी आशा सिन्हा ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी, जिला आरटीइ सेल से लिखित शिकायत की है. छात्र का नाम ओम कुमार है.
आशा सिन्हा ने स्कूल की साइंस शिक्षिका पर होम वर्क नहीं करने के कारण ओम को 12-13 डंडे मार कर चोटिल किये जाने और इसी वजह से वार्षिक परीक्षा में फेल किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि होमवर्क नहीं करने कारण नवंबर में शिक्षिका ने पिटाई की थी. इससे ओम बीमार हो गया था. स्कूल जा कर इसकी शिकायत की गयी, तो बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ने देने और वार्षिक परीक्षा में फेल कर देने की बात कही गयी. रिपोर्ट कार्ड देने में भी परेशान किया गया. छह अप्रैल को स्कूल में नये सत्र की कक्षाएं आरंभ होने पर ओम स्कूल गया, तो उसे रिपोर्ट कार्ड दिया गया, जिसमें उसे फेल किये जाने का उल्लेख है.
पिटाई की गवाह बनी स्कूल डायरी
संत मेरी हिंदी स्कूल एक एडेड स्कूल है, जहां सरकारी सहायता प्राप्त है. बावजूद स्कूल में छात्र की पिटाई व उसे फेल किया गया है. सरकार द्वारा लागू किये गये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों की पिटाई वजिर्त व आठवीं तक किसी भी छात्र या छात्र को फेल नहीं किया जाना है. पिटाई का गवाह छात्र ओम की स्कूल डायरी है, जिसमें शिक्षिका ने इसका उल्लेख किया है. शिक्षिका द्वारा लिखा गया है कि-वर्ग में कुछ भी पढ़ाई-लिखाई नहीं करता है, बदमाशी बहुत अधिक करता है, विज्ञान का काम पूरा नहीं करने भी सजा दी गयी, मारने पर नाच रहा था, हाथ में जोर से लगा है, कृप्या आकर मिलें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement