आदित्यपुर/गया: गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले से 17 जुलाई से गायब युवती सुमन देवी (काल्पनिक नाम) को सब-इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने आदित्यपुर थाना स्थित मांझीटोला निर्मलनगर निवासी वीरेंद्र सिंह के बेटे मुकेश सिंह के घर से बरामद कर लिया. पुलिस ने सुमन के साथ उसके प्रेमी मुकेश को भी हिरासत में लेकर गया लौटी. सब-इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि सुमन बालिग है.
उसने कोर्ट के समक्ष अपने पति मुकेश के साथ रहने की इच्छा जतायी. जिसके बाद उसे मुकेश के परिजनों के हवाले कर दिया गया. मालूम हो कि सुमन के परिजनों ने पहले पति व उसके परिवार पर सुमन की हत्या करने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच हो रही है.
11 वर्ष पहले हुई थी शादी
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुमन गया जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ला निवासी बली यादव की बेटी है. करीब 11 वर्ष पूर्व सुमन की शादी रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा-बथान पर मुहल्ले में रहनेवाले लक्ष्मण यादव के बेटे विनोद यादव के साथ हुई. सुमन का एक छह वर्ष का बेटा है. सुमन ने 11 फरवरी 2013 को रामपुर थाने में पति विनोद यादव सहित ससुरालवाले के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मारपीट से संबंधित प्राथमिक दर्ज करायी. इसके बाद कोर्ट में सुलह हो गयी थी और सुमन पुन: अपने पति के साथ रहने लगी थी.