जमशेदपुर: बागबेड़ा,पोस्तोनगर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म के प्रयास से आहत होकर रविवार को फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. लोगों की नजर पड़ने पर उसे किसी तरह बचा लिया. घटना से गुस्साये लोगों ने आरोपी के घर के बाहर हंगामा किया. गांव के मुखिया राजकुमार गोंड को सूचित करने पर उन्होंने बागबेड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. आरोपी पंकज यादव फिलहाल फरार है.
घर में अकेली थी पीड़िता
पीड़िता के माता-पिता आरोपी पंकज यादव के दादा हीरालाल यादव के घर में किरायेदार हैं. पीड़िता के माता-पिता खेती के काम से बिहार गांव गये हैं. पंकज सात दिन पूर्व आरा से जमशेदपुर आया है.
रविवार शाम पीड़िता घर में अकेली थी उसी समय पंकज शराब के नशे में पीड़िता के घर में घुस गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर वह फरार हो गया. रविवार की रात पीड़िता ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन सोमवार सुबह वह घर में फांसी लगा रही थी, उसी समय आस पड़ोस के लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने किसी तरह उसे बचा लिया.जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती लोगों को बतायी.