18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीआरएस के टेंशन से हुई ऐसी हालत

जमशेदपुर: टीएमएल ड्राइव लाइन के कर्मचारी बलराम श्रीवास्तव (मानगो निवासी) के सिर से खून बहने और बेहोशी की हालत में टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती करवाया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बलराम श्रीवास्तव की पत्नी अधिवक्ता रंजना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया […]

जमशेदपुर: टीएमएल ड्राइव लाइन के कर्मचारी बलराम श्रीवास्तव (मानगो निवासी) के सिर से खून बहने और बेहोशी की हालत में टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती करवाया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बलराम श्रीवास्तव की पत्नी अधिवक्ता रंजना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पति गुरुवार की सुबह लेबर ब्यूरो से कंपनी गये जहां पंच ब्लॉक कर दिये जाने के कारण वे करीब 8.30 बजे घर आ गये. घर आने के बाद वे काफी टेंशन में थे. बार-बार पानी पी रहे थे और कहते थे मेरी नौकरी छूट गयी है. रंजना ने बताया कि वह बेटी को लेकर टैगोर एकेडमी किताब लेने चली गयी. वहां से लौटी तो घर पर उनके पति गिरे हुए मिले और उनके सिर से खून बह रहा था. उन्होंने कहा कि उनके पति को जबरन वीआरएस वाले कागजात पर हस्ताक्षर करवाया गया जिसकी शिकायत कंपनी के उच्च पदाधिकारी, मानवाधिकार आयोग, झारखंड महिला आयोग, श्रम मंत्री, मुख्यमंत्री को भी की थी. रंजना श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि कंपनी में उनके पति के साथ काम करने वाले आनंद मंडल व रंजीत दास सबसे अधिक टॉर्चर करते थे. उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करेगी.

जबरन नहीं दिया गया वीआरएस : प्रबंधन

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता रंजीत धर ने कहा है कि वीआरएस में किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गयी है.वीआरएस के लिए उनलोगों की ही काउंसिलिंग की गयी जो कि बीमारी या अन्य कारणों से कंपनी में अधिकतर अनुपस्थित रहते थे. बलराम श्रीवास्तव को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, वह सही नहीं है.

जुस्को में वेज रिवीजन वार्ता बेनतीजा

जुस्को में गुरुवार को वेज रिवीजन को लेकर वार्ता हुई. इस वार्ता के दौरान किसी तरह का कोई फैसला नहीं निकल सका. इसको देखते हुए यह कोशिश की जा रही है कि वेज रिवीजन समझौता में देर होने के कारण औपबंधिक कोई समझौता कर लिया जाये. हालांकि, उसके लिए मैनेजमेंट तैयार नहीं है.

दो को एमडी ऑनलाइन

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन दो अप्रैल को एमडी ऑनलाइन को संबोधित करेंगे. इसमें सारे कर्मचारी अपना सवाल पूछ सकते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel