15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंक नहीं करानेवालों की बुकिंग नहीं ले रहे हैं डिस्ट्रीब्यूटर

जमशेदपुर: डीबीटीएल योजना से नहीं जुड़े कुछ उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की बुकिंग रोकने की बात सामने आ रही है. उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि आधार या बैंक एकाउंट से नहीं जुड़ने के कारण उनकी बुकिंग रोकी जा रही है. हालांकि ऐसा आदेश सरकार या कंपनी की ओर से नहीं आया है. टेल्को, […]

जमशेदपुर: डीबीटीएल योजना से नहीं जुड़े कुछ उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की बुकिंग रोकने की बात सामने आ रही है. उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि आधार या बैंक एकाउंट से नहीं जुड़ने के कारण उनकी बुकिंग रोकी जा रही है. हालांकि ऐसा आदेश सरकार या कंपनी की ओर से नहीं आया है. टेल्को, साकची, जुगसलाई क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटरों ने डीबीटीएल से नहीं जुड़े कुछ उपभोक्ताओं कह दिया है कि सब्सिडीवाले सिलिंडर आने बंद हो गये हैं. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक उपभोक्ताओं को आधार, बैंक एकाउंट जुड़ने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने वाले उपभोक्ता को एक अप्रैल से बाजार मूल्य पर सिलिंडर खरीदनी होगी.
आधार की बाध्यता खत्म
रसोई गैस एजेंसियों ने आधार की बाध्यता पूरी तरह खत्म कर दी है. ग्राहकों से अपील की गयी है कि वे केवल अपने बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और एक कैंसल किया गया चेक उन्हें प्रदान कर दें. इसके बाद वे लिंक अप हो जायेंगे. उसी खाता में सब्सिडीवाली राशि जानी शुरू हो जायेगी. सुप्रीम कोर्ट ने भी डीबीटीएल में आधार की अनिवार्यता को खारिज कर दिया है.
बुकिंग बंद नहीं कर सकते डिस्ट्रीब्यूटर
रसोई गैस एसोसिएशन के प्रवक्ता तारा चंद अग्रवाल ने कहा कि लिंक अप नहीं करानेवाले उपभोक्ताओं की बुकिंग डिस्ट्रीब्यूटर बंद नहीं कर सकते. कुछ दिनों के लिए इंडियन ऑयल ने सब्सिडीवाले सिलिंडरों की आपूर्ति बंद कर दी थी, लेकिन अभी वह सामान्य है. उन्होंने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर उपभोक्ता के फायदे के लिए लिंकअप कराने की अपील कर रहे हैं. डिस्ट्रीब्यूटरों को इसका अंदाजा है कि एक अप्रैल के बाद योजना से नहीं जुड़े लोग सब्सिडी नहीं मिलने पर हंगामा कर सकते हैं. इसी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर वैसे ग्राहकों की एक बार बुकिंग रोक रहे होंगे.
‘‘इंडियन ऑयल अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ली जायेगी. 31 मार्च तक लिंक नहीं करानेवाले ग्राहकों को भी सब्सिडीवाला सिलिंडर प्रदान करना है. पूर्व में जारी निर्देश के मुताबिक एक अप्रैल से लिंक नहीं करानेवालों की सब्सिडी नहीं मिलेगी. नया आदेश क्या है, इसकी जांच करेंगे. उपभोक्ता के अधिकार के साथ खिलवाड़ नहीं होगा.
-अनिल कुमार राय, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें