जमशेदपुर: शहर में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें एक का इलाज टीएमएच व एक का अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों कि स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. बताया जाता कि दो दिन पहले मानगो से सात माह के बच्चे को टीएमएच में भरती किया गया. उसका इलाज आइसीयू में चल रहा है. कुछ दिन पहले ही वह अपने परिजनों के साथ मुंबई से जमशेदपुर आया है.
वहीं दूसरे अस्पताल में इलाज कराने वाली महिला है. उसका इलाज भी आइसीयू में चल रहा है. तीन दिन पहले महिला को भरती कराया गया. कुछ दिन पहले वह बेंगलुरु से आयी है. डॉक्टरों के अनुसार महिला को निमोनिया सहित बुखार है. इसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलने की संभावना जतायी जा रही है.जांच के बाद इसकी पुष्टि हो पायेगी.
टीएमएच गया 10 कैप्सूल : सिदगोड़ा स्थित शारदा मेडिसिन सेंटर के मालिक राज किशोर सिंह (दवा विक्रेता) ने बताया कि मंगलवार को टीएमएच में इलाज करा रहे मरीज के परिजनों ने स्वाइन फ्लू की दवा की खरीदारी की. उन्हें दवा का एक पत्ता दिया गया, जिसमें 10 कैप्सूल है. शहर का एक और अस्पताल के लोगों ने दवा के लिए संपर्क किया है, जिन्हें बुधवार को 30 कैप्सूल दिया जायेगा.
टीएमएच सहित एक अन्य अस्पताल में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज की जानकारी मिली है. इसके लिए बुधवार को जांच टीम भेजी जायेगी. जांच के बाद ही पता चलेगा कि उन्हें स्वाइन फ्लू है या नहीं. – डॉ विभा शरण, सिविल सर्जन
शहर में स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में इलाज करा रहे संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए बलगम का नमूना लिया जायेगा. जांच के लिए पुणो या दिल्ली भेजा जायेगा. – डॉ साहिर पॉल, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी
