Jamshedpur news.
समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक डीडीसी नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागों द्वारा की गयी कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गयी. साथ ही सुवर्णरेखा एवं खरकई नदी से बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने, वन क्षेत्रों में अवैध उत्खनन/परिवहन, बिना पंजीकरण संख्या वाले वाहनों की धरपकड़, अतिभारित वाहनों की जांच तथा दोषी वाहन मालिकों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण एवं न्यायालय के आदेश के आलोक में की गयी कार्रवाई तथा पर्यावरण मुआवजा वसूली की प्रगति पर भी चर्चा हुई.बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार 30 जुलाई से 12 अगस्त तक जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स द्वारा की गयी कार्रवाई में कुल 24 निरीक्षण किये गये. इसमें 317.6 टन खनिज (275.6 टन बालू एवं 42 टन पत्थर) जब्त किये गये. इस अवधि में कुल 12 वाहन जब्त किये गये एवं आठ प्राथमिकियां दर्ज की गयीं. कार्रवाई के दौरान कुल 7.08 लाख रुपये की वसूली की गयी. डीडीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे सघन अभियान को निरंतर जारी रखा जाये. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा दोषी व्यक्तियों, संचालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमों के अनुरूप कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी संबंधित विभागों-खनन, पुलिस, वन, परिवहन एवं प्रदूषण नियंत्रण को आपसी तालमेल और त्वरित सूचना आदान-प्रदान के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिये, ताकि खनिज संपदा की सुरक्षा, राजस्व वृद्धि एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके. डीडीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित और राज्य हित में खनन गतिविधियों को पूरी तरह कानून के दायरे में संचालित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर सख्त रुख अपनायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

