18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा के लिए विवि की खबर

तृतीय युवा महोत्सव अगले महीने ग्रेजुएट मेंकोल्हान विश्वविद्यालय : दो दर्जन स्पर्द्धा में शामिल होंगे 800 विद्यार्थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय युवा महोत्सव का आयोजन मार्च के दूसरी या तीसरे सप्ताह में होगा. इस बार विश्वविद्यालय ने युवा महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस को सौंपी गयी […]

तृतीय युवा महोत्सव अगले महीने ग्रेजुएट मेंकोल्हान विश्वविद्यालय : दो दर्जन स्पर्द्धा में शामिल होंगे 800 विद्यार्थीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय युवा महोत्सव का आयोजन मार्च के दूसरी या तीसरे सप्ताह में होगा. इस बार विश्वविद्यालय ने युवा महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस को सौंपी गयी है. इसके बाद कॉलेज में युवा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.दो दर्जन स्पर्द्धा, 800 प्रतिभागीमहोत्सव में करीब 25 स्पर्द्धाएं होंगी, जिनमें विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त करीब 30 कॉलेजों के 800 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. महोत्सव में सोलो डांस, कोरियाग्राफी, ग्रुप डांस, क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, इस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल, परिचर्चा, क्रिएटिव राइटिंग, मेहंदी, रंगोली समेत अन्य प्रतियोगिताएं होंगी.कॉलेज में कल्चरल कमेटी की बैठकमहोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने कल्चरल कमेटी की बैठक की. इसमें आयोजन के लिए विभिन्न समितियों के गठन पर विचार किया गया. बैठक के बाद डॉ उषा शुक्ल ने बताया कि तृतीय युवा महोत्सव की मेजबानी ग्रेजुएट कॉलेज को मिली है. बुधवार को बैठक में महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा की गयी, जिसे जल्द ही तय कर लिया जायेगा. प्रत्येक दो-तीन दिन के अंतराल पर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. साथ ही आयोजन तिथि की घोषणा भी जल्द की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel