जमशेदपुर: टाटा स्टील में अगस्त और सितंबर माह तक हर हाल में सारे वैकेंसी को वन टाइम बेसिस (एक बार में) स्टील वेज के कर्मचारियों का समायोजन कर दिया जायेगा. इस समायोजन को लेकर वैकेंसी निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सारे वैकेंसी को भरने के बाद एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का समायोजन शुरू कर दिया जायेगा, जो मैनेजमेंट के साथ पहले ही तय हो चुका है.
सीनियरिटी लिस्ट बनायी जा चुकी है और एचएसएम विभाग को छोड़कर लगभग जगहों पर वैकेंसी को भरने की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है. कोशिश हो रही है कि अगस्त माह में सभी वैकेंसी को भर दी जाये, लेकिन बाद में अगर वैकेंसी नहीं भरा जा सका तो निश्चित तौर पर सितंबर में वैकेंसी को भर दिया जायेगा.
एनएस ग्रेड को एचआरए की प्रक्रिया शुरू हुई त्न टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को मिलने वाले हायर रिस्पांसबिलिटी एलाउंस (एचआरए) की प्रक्रिया को शुरू कर दी गयी है. सिर्फ एक विभाग में इसको शुरू किया गया है. एचआरए को लेकर यूनियन के साथ बातचीत की जा रही है. इस बातचीत के आधार पर कार्रवाई को तेज किया जायेगा.