Jamshedpur news.
सीजीपीसी के आह्वान पर सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रवींद्र सिंह ने 18 हजार रुपये एवं गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह ने 11 हजार रुपये संयुक्त रूप से संगत से संग्रह किये. संग्रह की गयी राशि सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह को पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए भेंट किये गये. इस अवसर पर सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, जसवंत सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, तेजपाल सिंह, गोलपहाड़ी के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, सविंदर सिंह, बलबीर सिंह, रणजीत सिंह, सविंदर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

