17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निराला ने ही तोड़ा था छंद का बंधन : डॉ पैनाली (फोटो : मनमोहन 1, 2)

-ग्रेजुएट कॉलेज हिंदी विभाग में समारोहपूर्वक मनी निराला जयंतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस के हिंदी विभाग की ओर से बुधवार को निराला जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ बाल मुकुंद पैनाली ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि निराला ने […]

-ग्रेजुएट कॉलेज हिंदी विभाग में समारोहपूर्वक मनी निराला जयंतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस के हिंदी विभाग की ओर से बुधवार को निराला जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ बाल मुकुंद पैनाली ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि निराला ने ही सर्वप्रथम छंद का बंधन तोड़ छंदमुक्त कविता लिखने की शुरुआत की थी, जो आज भी निर्विवाद है. विषय प्रवेश कराते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने कहा कि निराला जी की कविताएं ही आज उनको अमर बनाये हुए हैं. इससे पूर्व पूनम व नैना ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मौके पर स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा संजना कुमारी व नीलम प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा ने निराला रचित शोक गीत सरोज स्मृति का वाचन किया. संचालन सुष्मिता सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ मुकुल खंडेलवाल ने किया. कार्यक्रम में डॉ अनुभा जायसवाल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिका व छात्राएं शामिल हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें