जमशेदपुरः निशान सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित जोनल लेवल फैशन शो व डांस प्रतियोगिता ताज नाइट सेशन-5 का सेमीफाइनल टेल्को रिक्रियेशन क्लब में किया गया.
सेमीफाइनल का उदघाटन टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में जमशेदपुर, चक्रधरपुर, राउरकेला, मुसाबनी, रांची से करीब 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सोलो व ग्रुप डांस में मुन्नी बदनाम हुई, ओ रे पिया, छम्मक छल्लो समेत अन्य गीतों पर प्रतिभागियों ने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया. संयोजक एकता जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को जारी होगा. प्रतियोगिता में सब जूनियर (उम्र 4-7), जूनियर 8-13 व सीनियर के लिए 14 व उससे अधिक उम्र के प्रतिभागी को शामिल किया गया है.आयोजन समिति के सचिव निशान व संयोजक एकता जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 15 जून को होगा जिसमें सेलेब्रेटी गेस्ट के रूप में मुंबई से डांस इंडिया डांस के धर्मेश शामिल होंगे.
प्रतियोगिता के आयोजन में वीणा, प्रीति, शत्रुघन, बीएन सिंह, पूनम, सुष्मिता, संदीप व अन्य शामिल थे.