ये हुए सम्मानित : गीता लकड़ा, प्रतिभा उरांव, लाजवंती कच्छप, सरोजा, राकेश तिर्कीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित कार्तिक उरांव एलाइड ट्रेनिंग सेंटर (उत्कल समाज परिसर) में शनिवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 112वीं जयंती मनायी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष जयपाल सिरका और विशिष्ट अतिथि परसुडीह कृषि बाजार समिति के पर्यवेक्षक संजय कच्छप के अलावा बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे. जयपाल सिंह सिरका ने आदिवासी समुदाय से झारखंड के विकास में शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने की अपील की. साथ ही युवा को नशा-पान से दूर रहने तथा समाज में जागरूकता अभियान चलाये जाने की जरूरत पर बल दिया. संजय कच्छप ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा महान आदिवासी नेता थे. उन्होंने आदिवासी राज्य की परिकल्पना की तथा आदिवासियांे को विदेशों में भी पहचान दिलायी. कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. सभी छात्र कार्तिक उरांव एलाइड ट्रेनिंग सेंटर में अध्ययनरत हैं. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष राकेश उरांव ने किया. इस अवसर पर संतोष पूर्ति, सोनू मुंडा, प्रदीप मुंडा, मोहन मुर्मू, संजय बंकिरा, प्रकाश कोया, बुधराम खालको, सोमा कोया, कमल कोया, राजू तिर्की आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
झारखंड के विकास में भूमिका निभाये आदिवासी समाज (3 उमा 7)
ये हुए सम्मानित : गीता लकड़ा, प्रतिभा उरांव, लाजवंती कच्छप, सरोजा, राकेश तिर्कीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी स्थित कार्तिक उरांव एलाइड ट्रेनिंग सेंटर (उत्कल समाज परिसर) में शनिवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 112वीं जयंती मनायी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष जयपाल […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
