जमशेदपुर: झारखंड में गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री के चुनाव को भाजपा का आदिवासी विरोधी रुख बताते हुए झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) ने आज घोषणा की है कि वह रघुवर दास के शपथ ग्रहण समारोह के दिन राज्यव्यापी बंद रखेगी.
जेपीपी अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने आज यहां कहा, ‘‘गैर-आदिवासी रघुवर दास के शपथ ग्रहण समारोह, संभवत: 29 दिसंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया जाएगा.’’ बेसरा ने कहा कि पृथक झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर को आदिवासी शहीद बिरसा-मुंडा के जन्मदिवस के दिन किया गया ताकि आदिवासी समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा किया जाए.
लेकिन भाजपा ने वर्ष 2000 में राज्य के गठन के बाद पहली बार किसी गैर-आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर समुदाय का अपमान किया है.उन्होंने कहा,आदिवासी भाजपा के इस रुख को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने सभी आदिवासी, राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों. झामुमो और जेपीएम-पी सहित सभी से बंद में सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया.