18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयी फैसले की घड़ी, मतगणना कल

जमशेदपुर : दो दिसंबर को हुए मतदान के फैसले का समय नजदीक आ गया है. 23 दिसंबर की सुबह आठ बजे से को-ऑपरेटिव कॉलेज में विधानसभा वार कक्ष में काउंटिंग होगी. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. को ऑपरेटिव कॉलेज के अंदर सात और बाहर सात ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. […]

जमशेदपुर : दो दिसंबर को हुए मतदान के फैसले का समय नजदीक आ गया है. 23 दिसंबर की सुबह आठ बजे से को-ऑपरेटिव कॉलेज में विधानसभा वार कक्ष में काउंटिंग होगी. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. को ऑपरेटिव कॉलेज के अंदर सात और बाहर सात ड्रॉप गेट बनाये गये हैं.

साथ ही ड्रॉप गेट में 29 एवं विधानसभा वार हॉल के गेट में दो-दो (बारह) दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही कॉलेज मोड़, रोड किनारे और मुख्य गेट से लेकर अंदर तक सभी ड्रॉप गेट पर फोर्स की तैनाती की गयी है.एसओआर अनिल कुमार रॉय कॉलेज परिसर और बाहर के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे, जबकि आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत कॉलेज भवन में की गयी प्रतिनियुक्ति के वरीय प्रभार में रहेंगे. मतगणना को लेकर पूरे कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की गयी है तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर चूना लाइन बनाया गया है. किस ओर से काउंटिंग एजेंट और पदाधिकारी जायेंगे, इसका बोर्ड लगाया गया है.

75 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगल को

जिले के छह विधानसभा में 75 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. दो दिसंबर को जनता द्वारा 75 प्रत्याशियों के लिए अपना फैसला दे दिया गया. किसके पक्ष में जनता का क्या फैसला रहा, यह मंगलवार को स्पष्ट होगा.

नोटा की नहीं होगी वैध मत में गिनती.नोटा (इनमे से कोई नहीं) मतों की गिनती वैध मत में नहीं होगी. लोकसभा चुनाव में 10 हजार से ज्यादा वोट नोटा को पड़े थे. विधान सभा चुनाव में काफी संख्या में नोटा को वोट पड़ने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है.

कई प्रत्याशियों की होगी जमानत जब्त

चुनाव आयोग के दिशा -निर्देश के अनुसार कुल हुए वोट का छठा भाग नहीं लाने वालों की जमानत राशि जब्त हो जायेगी. तय मापदंड के अनुसार जमशेदपुर पूर्वी 28, 028 और जमशेदपुर पश्चिम में 31, 855 से कम वोट लाने वाले प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जायेगी. हालांकि कुल वैध मत के आधार पर नोटा की संख्या आने पर यह स्पष्ट हो पायेगा.

घर बैठे, राह चलते देखें चुनाव परिणाम

चुनाव आयोग द्वारा वेबसाइट पर चुनाव परिणाम देखने की व्यवस्था की गयी है. इसीआइरिजल्ट्स. एनआइसी. इन में राउंडवार रिजल्ट देखा जा सकता है.23 दिसंबर की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के बाद से आयोग के इस वेबसाइट पर रिजल्ट प्रदर्शित किये जायेंगे.

सबसे पहले बहरागोड़ा का का आयेगा परिणाम

हर विस के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबुल पर गिनती होगी. बूथ के हिसाब से मतगणना का राउंड तय किया गया है. बहरागोड़ा में सबसे कम 225 बूथ होने के कारण सबसे कम 17 राउंड तथा जुगसलाई में सबसे ज्यादा 318 बूथ होने के कारण सबसे ज्यादा 23 राउंड गिनती होगी. बहरागोड़ा विधान सभा में 1 बूथ के लिए एक राउंड की गिनती होगी. 14 टेबुल के हिसाब से 16 राउंड में 224 बूथ की गिनती होगी, लेकिन 225 बूथ होने के कारण बहरागोड़ा की गिनती 17 राउंड की होगी.

पहले राउंड में देर, फिर जल्दी मिलेंगे परिणाम

चुनाव कार्य से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार पहले राउंड की गिनती में समय लगेगा. 8 बजे गिनती शुरू होने के बाद 9.30 बजे तक पहले राउंड की गिनती पूरी होने की उम्मीद है. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 10 से 20 मिनट के अंदर हर राउंड का रिजल्ट आ जायेगा. दोपहर डेढ़ बजे तक गिनती पूरी होकर परिणाम सामने आने की बात कही जा रही है.

डीसी ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने रविवार की शाम में विधानसभा वार निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों के साथ को ऑपरेटिव कॉलेज का दौरा किया और मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel