Jamshedpur news.
टेल्को आदर्श मंडप-3 में शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आदिवासी कुड़मी कर्मचारी संघ की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 216 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस दौरान 90 लोगों ने अपना रक्त जांच कराया. इसमें 35 लोगों में हिमोग्लोबिन की कमी को पायी गयी. रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को एक-एक हेलमेट भेंट किया गया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भूपेंद्र महतो, बिमल महतो, महेश्वर महतो, सूर्य महतो, मोंटू महतो, लक्ष्मण महतो, मिंटू महतो, बिनय महतो, दीपक महतो, लखीकांत महतो, बबलू महतो, देवाशीष महतो, इंद्रजीत महतो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

