38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टीएमएच में 2 और कोरोना संक्रमितों की मौत, मृतकों में एक टाटा स्टील कर्मी दूसरा रिफ्यूजी कॉलोनी का

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में रविवार (2 अगस्त, 2020) की शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गयी. इसमें एक टाटा स्टील लाइन प्लांट के 57 वर्षीय कर्मचारी भी शामिल है.

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में रविवार (2 अगस्त, 2020) की शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गयी. इसमें एक टाटा स्टील लाइन प्लांट के 57 वर्षीय कर्मचारी भी शामिल है.

सिदगोड़ा के रहने वाले टाटा स्टील कर्मी 25 जुलाई आखिरी बार कंपनी आये थे. 26 से वे नहीं आ रहे थे. 30 जुलाई को बुखार और सांस लेने में परेशानी को लेकर वे टीएमएच में एडमिट हुए थे. 31 को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. रविवार शाम 5:15 बजे उनकी मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, बुखार होने पर उन्होंने नजदीक के किसी डिस्पेंसरी से दवा लेकर खायी थी. बाद में स्थिति खराब होने पर 30 को परिवार वालों ने उन्हें टीएमएच में एडमिट कराया था. वहीं, सिंधी रिफ्यूजी कॉलोनी गोलमुरी के 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हुई है.

Also Read: झारखंड के CM आवास में सचिव, रसोईया, ड्राइवर समेत 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद फिर होगी हेमंत सोरेन की जांच

उन्हें शनिवार की रात को ही टीएमएच में एडमिट कराया गया था. कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी. चौबीस घंटे के अंदर ही उनकी मौत रविवार शाम 4:45 बजे इलाज के दौरान हो गयी. मालूम हो कि रविवार की सुबह एक 68 वर्षीय महिला की मौत भी कोरोना से हुई थी.

खांसी और सांस लेने में दिक्कत को लेकर उन्हें टीएमएच में 31 जुलाई को भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. उनका इलाज कोविड वार्ड में चल रहा था. लेकिन, रविवार को सुबह उनकी मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड : जुलाई में कोरोना संक्रमित 95 लोगों की हुई मौत, 8876 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

मालूम हो कि शनिवार को एक दिन में कोरोना से टीएमएच में 6 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें चार पुरुष और दो महिला शामिल थी. इस तरह से टीएमएच में 4 जुलाई से 2 अगस्त तक 48 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है. इसमें 50 साल से कम उम्र के नौ मरीज थे. वहीं, इनमें एक 10 माह का नवजात और 26 वर्ष आयु का एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया था जिसकी मौत टीएमएच में हुई थी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें