नाम- सुमाना शावमाता व पिता- शिक्षा साव व भुुदेव चंद्र सावपरसेंट- 90.8 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान – टेक्नो इंडिया, सॉल्ट लेक, वेस्ट बंगालपढ़ाई के साथ रिफ्रेशमेंट जरुरी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड में वेली व्यू स्कूल से पूरी की जिसमें मैंने प्योर साइंस में 90.8 फीसदी अंक पाया. वहीं स्कूल में सेकेंड टॉपर रही. वहीं वर्तमान में मैं वेस्ट बंगाल के टेक्नो इंडिया इंस्टीच्यूट से पढ़ाई कर रही हूं. जिसमें मैंने कम्पयूटर साइंस का सब्जेक्ट लेकर मैं पढ़ाई कर रही हूं. बाहरवीं के इग्जाम्स में अच्छे नम्बर लाने के लिए मैंने पढ़ाई को काफी संजीदगी से लिया था. वहीं आज भी मैं उसी शिद्दत के साथ पढ़ाई करती हूं. इग्जाम्स चाहे कोई भी हो जरुरी यह है कि उसे सीरियस लिया जाए. चाहे क्लासेज की बात हो या फिर होम स्टडी की. मैंने भी ऐसा ही किया. लेकिन हर समय पढ़ते रहना भी जरुरी नहीं है. अच्छे नम्बर लाने के लिए टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करना चाहिए. वहीं सेल्फ स्टडी के दौरान बीच बीच में गैप भी लेना चाहिए. इस दौरान चाहे आप अपने फैमिली के साथ समय बिता ले या फिर अपने फ्रेंड्स के साथ समय बिताकर फिर से पढ़ाई में जुट जाना चाहिए. इससे मैंटली रुप में आप स्ट्रांग तो होंगे ही साथ ही जो कुछ भी आपने पढ़ा होगा उसे आप काफी अच्छे समझ पाएंगे. यही वजह है कि पढ़ाई करने के दौरान बीच बीच में गैप लेना चाहिए. 12वीं दौरान में मैं स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई तो करती ही थी. साथ ही नोट्स भी बनाती थी. वहीं घर आने के बाद सेल्फ स्टडी के साथ ट्यूशन्स पर फोकस करती थी. बोर्ड इग्जाम्स के दौरान अच्छे नम्बर लाने के लिए मैंने कुछ खास नहीं किया. बस पढ़ाई में कंसनट्रेट किया.
लेटेस्ट वीडियो
टॉपर टिप्स 1 (असंपादित)
नाम- सुमाना शावमाता व पिता- शिक्षा साव व भुुदेव चंद्र सावपरसेंट- 90.8 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान – टेक्नो इंडिया, सॉल्ट लेक, वेस्ट बंगालपढ़ाई के साथ रिफ्रेशमेंट जरुरी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड में वेली व्यू स्कूल से पूरी की जिसमें मैंने प्योर साइंस में 90.8 फीसदी अंक पाया. वहीं स्कूल में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
