19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवित्र स्नान व नौका विसर्जन के साथ कार्तिक माह संपन्न

आ-का-मा बोई, पान गुवा थोई, पान गुवा तोरो, मासको धरम मोरोफोटो फाईल संख्या 6सोनुव1 में नदी के पानी में नौका का विसर्जन करते महिलाएं व बच्चेफोटो फाईल संख्या 6सोनुव2 में पूजा स्थान में रंगोली देती महिलाएंउडि़या समुदाय के लोगों ने की पूजा अर्चनाप्रतिनिधि, सोनुवा सोनुवा में गुरुवार को रास पूर्णिमा पर पवित्र स्नान व नौका […]

आ-का-मा बोई, पान गुवा थोई, पान गुवा तोरो, मासको धरम मोरोफोटो फाईल संख्या 6सोनुव1 में नदी के पानी में नौका का विसर्जन करते महिलाएं व बच्चेफोटो फाईल संख्या 6सोनुव2 में पूजा स्थान में रंगोली देती महिलाएंउडि़या समुदाय के लोगों ने की पूजा अर्चनाप्रतिनिधि, सोनुवा सोनुवा में गुरुवार को रास पूर्णिमा पर पवित्र स्नान व नौका विसर्जन के साथ पवित्र कार्तिक माह व पिछले पांच दिनों से चली आ रही पंचक संपन्न हुआ़ मौके पर महिलाएं व बच्चों ने अहले सुबह नदी व तालाबों में पवित्र स्नान कर पानी में केला पेड़ के छिलके व कागज से निर्मित नौका विसर्जित किया़ नौका विसर्जित करते समय ओडि़या समुदाय के महिलाओं ने ‘आ-का-मा बोई, पान गुवा थोई, पान गुवा तोरो, मासको धरम मोरो ‘ गीत गाये गये़ जिससें वहां का माहौल भक्तिमय हो गया़ जिसके बाद वें मंदिरों में पहुंच कर पूजा-अर्चना भी की़ जिसके कारण सोनुवा बाजार स्थित माता पाउड़ी की मंदिर समेत मधपुर, निश्चिंतपुर, सोनुवा, बेगुना, राजगांव, पोड़हाट के शिव मंदिर, महुलडीहा के मां काली मंदिर व सोनुवा के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी़ पूर्णिमा मौके पर महिलाओं व बच्चों ने घर, आंगन के अलावे पूजा स्थान की साफ-सफाई कर रंगोली से सजाया़ पूर्णिमा के मौके पर गुरूवार अहले सुबह लोगों ने आतिशबाजी भी की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें