30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राइबल गर्ल्स को एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप – फोटो दूबे 16,17

संवाददाता,जमशेदपुर ट्राइबल गर्ल्स चाइल्ड को एजुकेशन के प्रति मोटिवेट करने के लिए बुधवार को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में कला मंदिर-द सेल्यूलायड चैप्टर ऑफ आर्ट फाउंडेशन एवं टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन(टीएसपीडीएल) ने स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था. टीएसपीडीएल के जीएम देवब्रत समर्था ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से […]

संवाददाता,जमशेदपुर ट्राइबल गर्ल्स चाइल्ड को एजुकेशन के प्रति मोटिवेट करने के लिए बुधवार को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर प्रांगण में कला मंदिर-द सेल्यूलायड चैप्टर ऑफ आर्ट फाउंडेशन एवं टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन(टीएसपीडीएल) ने स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था. टीएसपीडीएल के जीएम देवब्रत समर्था ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आयी 18 लड़कियों को चेक प्रदान किया. स्कॉलरशिप के लिए उनका चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया था. देवब्रत समर्था ने अपने संबोधन में कहा महिलाएं कहीं से भी कमजोर नहीं हैं. वे अपनी सोच को मजबूत बनायंे और निरंतर आगे बढंे़. कला मंदिर के सचिव अमिताभ घोष ने कहा कि संस्था का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि गरीब व जरूरतमंदों को सहयोग कर आगे बढ़ायें. श्री घोष ने स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं से कहा कि वे समाज को हमेशा साथ में लेकर चलें, तभी समाज का विकास संभव होगा. जिन्हें मिला स्कॉलरशिपज्योत्सना मार्डी, सानिया मार्डी, सावित्री बिरूली, बसंती सोरेन, शकुंतला टुडू, रानी सोरेन, सालगे मुर्मू, पालो बिरुली, हीरा मनी मुर्मू, माईमनी सोरेन, सूरजमनी मार्डी, दीपामुनी चाकिया, लक्ष्मी बेसरा, सबिता हांसदा, पुनता मुर्मू, सुनीता मुर्मू, सोमा नायक, पूजा सरदार व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें