जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग मंगलवार को सुबह नौ बजे से होगी. मीटिंग को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से तैयारी कर ली गयी है. मीटिंग में वेज रिवीजन समझौता समेत कई मुद्दों पर माहौल गरमा सकता है.
कमेटी मीटिंग में रघुनाथ पांडेय ने वेज रिवीजन पर चर्चा कराने का आवेदन दिया है जबकि उनके सहयोगी सरोज पांडेय ने भी अपना आवेदन दिया है. इसी तरह पीएन सिंह के समर्थक नितेश राज की ओर से भी आवेदन दिया गया है और अलग से इस मामले पर बोलने का मौका देने और चर्चा कराने की मांग की गयी है.
मीटिंग में एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई पर भी हंगामा होने की आशंका है. कमेटी मेंबरों को वेज रिवीजन के सभी बिंदुओं की जानकारी नहीं देने का भी मुद्दा उठेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का मुद्दा कमेटी मेंबर नितेश राज उठायेंगे. श्री राज ने एसोसिएट्स के मसले और सीआरएम के कई लंबित मामले को उठाने के लिए आवेदन दिया है. सरोज पांडेय ने कमेटी मीटिंग में एसोसिएट्स कल्चर के कर्मचारियों के आइबी में होने वाले सुधार को वेज रिवीजन समझौता में नहीं करने के लिए वे सत्ता पक्ष को घेरेंगे. सीआरएम के मैनिंग और एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के मुद्दे को भी सरोज पांडेय उठायेंगे. इसी तरह विपक्ष की ओर से यह दूसरा आवेदन है, जो जमा कराया गया है. इससे पूर्व में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने अपना आवेदन देकर वेज रिवीजन पर फिर से चर्चा कराने की मांग की है.