जमशेदपुरः सड़क पर 18 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देते हुए कदमा-सोनारी लिंक रोड पर दिनदहाड़े डेढ़ बजे हीरो होंडा ग्लैमर पर सवार दो बदमाशों ने 2.18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया.
सोनारी, गुदड़ी बाजार से सुधा दूध का कलेक्शन लेकर दो अलग-अलग बाइक पर लौट रहे मानगो निवासी प्रमोद कुमार और कदमा निवासी गोपाल कुमार से यह रुपये छीन लिया . प्रमोद ने बताया कि बाइक सवारों ने चलती गाड़ी से बैग छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने जोर से झपट्टा मारा. जिससे उसकी बाइक स्कीट कर गयी, उसके बाद बदमाशों ने मारपीट कर बैग छीना और मौके से फरार हो गये. तत्काल इसकी सूचना उन्होंने डीलर नंदजी प्रसाद को दी. उन्होंने सोनारी पुलिस को घटना की सूचना दी.