7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिज समाज का वार्षिक मिलन : सामाजिक सवालों के क्विज में उलझे युवक व युवतियां

गम्हरिया : भूमिज मुंडा समाज की ओर से समाज का 39वां वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज सापड़ा शहरबेड़ा नदी तट पर आयोजित की गयी. कार्यक्रम प्रभारी वंशीलाल सरदार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में समाज के युवक-युवतियों के बीच समाज आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें समाज से जुड़े सवालों से युवाओं के […]

गम्हरिया : भूमिज मुंडा समाज की ओर से समाज का 39वां वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज सापड़ा शहरबेड़ा नदी तट पर आयोजित की गयी. कार्यक्रम प्रभारी वंशीलाल सरदार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में समाज के युवक-युवतियों के बीच समाज आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें समाज से जुड़े सवालों से युवाओं के पसीने छूट पड़े.

कार्यक्रम के दौरान समाज की महिलाओं व युवाओं के बीच सामाजिक परिधान आधारित फैशन शो का आयोजन किया गया. इसके अलावा समाज के मेधावी बच्चे, सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व विधायक मेनका सरदार, दुखनीमई सरदार, मुखिया सुशीला सरदार, निरोला सरदार, मिलू सरदार आदि के हाथों सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन समाज का लाया व पाहन द्वारा पूजा-अर्चना कर व ध्वजारोहण कर किया गया. कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार भी शामिल हुए. इस मौके पर चुन्नू भूमिज, महेंद्र सरदार, जयसिंह भूमिज, युधिष्ठिर सरदार, सोनू सरदार, संजय सरदार, देवनाथ सिंह सरदार, पागा सरदार, गणेश सरदार ओड़िशा, बंगाल, आसाम, त्रिपुरा व झारखंड के काफी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे.
जाति पोर्टल में संशोधन की मांग पर आंदोलन करेगा कुंभकार समाज
गम्हरिया. झारखंड सरकार के ऑनलाइन जाति पोर्टल में कुंभकार जाति का जिक्र नहीं होने से समाज के सदस्यों में रोष है. जाति पोर्टल में संशोधन करने की मांग को लेकर समिति द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. उक्त निर्णय कुंभकार समिति गम्हरिया द्वारा गौरी घाट में आयोजित वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह में लिया गया.
समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बेज ने कहा कि झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड में कोल्हान के एक भी मूल निवासी कुम्हार के सदस्य को शामिल नहीं किया गया है. वहीं जाति सूची कुंभकार जाति को उसे प्रजापति दर्शाया गया है. इससे समाज के लोग वास्तविक लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. समारोह का उद्घाटन पार्षद ममता बेज व पिंकी चौधरी ने किया.
कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुमित रंजन दास व धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा अध्यक्ष बंकिम चौधरी ने किया. कार्यक्रम के दौरान समाज के बच्चों व महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर भैरव प्रमाणिक, सीताराम बेज, हरेकृष्णा पाल, बलराम दास, आशीष दास, अजीत दास समेत समाज के सदस्य उपस्थित थे.
एक जनवरी को करेंगे हनुमान चालीसा पाठ
आदित्यपुर. विश्व शांति हेतु कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली के सदस्य एक जनवरी को खुद हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और दूसरों को भी इसका पाठ करवायेंगे.
यह निर्णय मंडली के अध्यक्ष कौशल कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में अध्यक्ष रामनाथ राम निराला, हरिद्वार राम खरवार, दुर्गा तिवारी, संजय सिंह चंद्रवंशी, संतोष सिंह, योगेंद्र शर्मा, अर्जुन भगत, घनश्याम झा, जयप्रकाश सिंह, नंद किशोर चंद्रवंशी, अजय सिंह, गोरखनाथ चौबे, अशोक अग्रवाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें