जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के श्री श्री शीतला माता मंदिर केबल टाउन निवासी रोशन सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. घटना रविवार शाम की है. अज्ञात बदमाशों ने रोशन पर पिस्टल तान दी लेकिन गोली नहीं चली और बदमाश मौके से भाग गये. इस हमला से रोशन सिंह काफी डरे हुए हैं. घटना की लिखित शिकायत उन्होंने गोलमुरी थाना में की है.
रोशन ने बताया कि वह शीतला मंदिर दुर्गा पूजा कमिटी के आयोजन समिति में है. रविवार को वे लोग मंदिर के सामने प्रसाद वितरण कर रहे थे. उसी समय वहां से कुछ युवक गुजर रहे थे जो लोगों को रास्ते से हटने के लिए कह रहे थे. इस बात पर रोशन ने कहा कि थोड़ी देर में प्रसाद बांटने का काम हो जाएगा उसके बाद रास्ता खाली हो जाएगा.
इसके बाद रोशन के साथ उनकी बकझक हुई. उसके थोड़ी देर बाद ही युवकों ने गोली चला दी, लेकिन गोली पिस्टल में ही फंसी रह गयी. रोशन ने पुलिस को बताया है कि वह युवकों को नहीं पहचानता है लेकिन वे लोग किसी चिंटू सिंह का नाम ले रहे थे. प्रसाद बांटते समय भी रोशन की चिंटू सिंह से ही बकझक हुई थी.
बताया जा रहा कि चिंटू सिंह शहर के एक संगठन के ऊंचे पद पर हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.