10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश पर भारी मां की भक्ति

जमशेदपुर : बारिश भक्ति को चुनौती दे रही. मौसम श्रद्धा के ज्वार को नहीं रोक पा रहा. पंडालों में भारी भीड़ उमड़ रही. बिष्टुपुर, रामदास भट्ठा, सोनारी, कदमा के आधे इलाके में जोरदार बारिश हो रही. भारी गरज के साथ कई इलाकों में बिजली गिरी. शहर में कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है. पिछले […]

जमशेदपुर : बारिश भक्ति को चुनौती दे रही. मौसम श्रद्धा के ज्वार को नहीं रोक पा रहा. पंडालों में भारी भीड़ उमड़ रही. बिष्टुपुर, रामदास भट्ठा, सोनारी, कदमा के आधे इलाके में जोरदार बारिश हो रही. भारी गरज के साथ कई इलाकों में बिजली गिरी. शहर में कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है. पिछले 24 घंटे में 48.8 एमएम बारिश हुई है. रविवार को दिन में 22.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 93 फीसदी रही, वहीं, न्यूनतम 69 फीसदी रही. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज यथावत रहेगा. अासमान में बादल रहेंगे. रुक-रुक कर बारिश होगी.
सड़कों से लेकर पूजा पंडाल परिसर तक में जलजमाव : रविवार काे लगातार दूसरे दिन भी शहर के अधिकतर हिस्साें में तेज बारिश हुई. इसकी वजह से कई पूजा पंडालाें में जलजमाव की स्थिति नजर अायी. लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा. कीचड़ हाे जाने की वजह से लाेग अधिक परेशान नजर अाये.
बारिश थमने के साथ लाेग फिर मां दर्शन काे पूजा पंडालाें की अाेर निकल पड़े. शाम हाेते-हाेते सभी पूजा पंडालाें में भक्ताें की भारी भीड़ नजर अायी. बारिश की वजह से पूजा समितियाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगह मुख्य सड़कों पर भी भारी जलजमाव रहा. नयी पोशाक पहन कर निकले लोगों के कपड़े गंदे हुए. भक्ति की शक्ति आस्था के सैलाब को समेटे रही.
अगले चार दिनों तक आसमान में बादल, बारिश संभव : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकाें में बना मौसम का यह मिजाज अगले चार दिनों तक कायम रहेगा. 11 अक्तूबर को अपेक्षाकृत तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले चार दिनों तक आसमान में बादल बने रहेंगे. बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम का पूर्वानुमान
तिथि न्यूनतम अधिकतम मौसम
07-अक्तूबर 25.0 33.0 आसमान में बादल, बारिश अथवा गरज संभव
08-अक्तूबर 24.0 31.0 आसमान में बादल, बारिश अथवा गरज संभव
09-अक्तूबर 24.0 31.0 आसमान में बादल, बारिश अथवा गरज संभव
10-अक्तूबर 24.0 31.0 आसमान में बादल, बारिश अथवा गरज संभव
11-अक्तूबर 24.0 32.0 बारिश
12 अक्तूबर 24.0 32.0 आसमान में बादल
बारिश की वजह से कई पंडालों तक नहीं पहुंच पाये श्रद्धालु : रविवार को रुक-रुक कर बारिश होने से दो पहिया से या पैदल पूजा घूमने निकले परिवारों को परेशानी हुई. दुर्गापूजा पंडाल घूमने बेटी के साथ निकले बागबेड़ा हरहरगुट्टू के विजयकांत सिंह ने बताया कि घर से निकलने के पहले ही बारिश शुरू हो गयी थी. बारिश थमने का इंतजार किया उसके बाद घर से निकला.
दुर्गापूजा पंडाल पंडाल तक पहुंचा ही था कि दोबारा बारिश शुरू हो गयी. घंटों पंडाल के बाहर इंतजार करने के बाद बारिश छूटी. बारिश के कारण शहर के दूसरे कई पूजा पंडालों में घूमने का कार्यक्रम बदलना पड़ा. विजयकांत सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर इस बार शहर में कई पूजा पंडालों में काफी खर्च किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें