सरकारी शराब दुकानों से चोर ले गये थे कैश अौर शराब, पुलिस से मांगी गयी फाइनल रिपोर्ट
जमशेदपुर :जिले के चोर शराब दुकानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दो वर्षों में जिले की 20 शराब दुकानों से 45, 79,298 रुपये के शराब अौर नकद की चोरी हुई.
यह चोरी तब हुई थी तब सरकार स्तर से झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लि. (जेएसबीसीएल) द्वारा शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा था. चोरी के संबंध में अलग-अलग थाना में एफआइआर दर्ज की गयी थी. जेएसबीसीएल द्वारा चोरी के संबंध में इंश्योरेंस का दावा किया गया है, लेकिन फाइनल रिपोर्ट के कारण इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिल रहा है. उत्पाद आयुक्त सह जेएसबीसीएल के प्रबंध निदेशक ने एसएसपी से चोरी के दर्ज मामलों की फाइनल रिपोर्ट की मांग की है.
उत्पाद आयुक्त ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि जेएसबीसीएल द्वारा खुदरा शराब दुकानों का संचालन किया गया था, उस समय जिले में अवस्थित सरकारी शराब दुकानों में चोरी हुई थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटनाअों की फाइनल रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है. उत्पाद आयुक्त ने कहा है कि यह मामला सरकार के राजस्व से संबंधित है तथा इसका क्लेम इंश्योरेंस कंपनी से किया गया है तथा इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फाइनल रिपोर्ट की मांग की गयी है अौर उसके बाद ही राशि का भुगतान किया जायेगा.
चोरी की घटनाएं एक नजर में
दुकान तिथि राशि
कंपोजिट शराब दुकान मानगो 28.8.17 30 हजार रुपये
कंपोजिट शराब दुकान बिरसानगर 15 नवंबर 17 1,95,500
कंपोजिट शराब दुकान डोमजुड़ी परसुडीह 23 नवंबर 17 2,11, 290 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान पिपला एमजीएम 4 जनवरी 18 1,99,216 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान पटमदा 22 जनवरी 18 3,69, 411 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान राखामाइंस 29 जनवरी 18 3,70. 741 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान कमलपुर कटिंग 29 जनवरी 18 2,64,890 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान हुरलुंग बिरसानगर 27 फरवरी 18 1,96,916 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान हल्दीपोखर 28 फरवरी 18 1,91, 928 रुपये
देसी शराब दुकान रानीकुदर 2 अप्रैल 18 96,152 रुपये
विदेशी शराब दुकान मानगो —– 1,69, 949 रुपये
विदेशी शराब दुकान घाटशिला 14 जून 18 2,87, 325 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान डोमजुड़ी परसुडीह 15 अगस्त 18 38, 797 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान टाटा नगर 14 अक्तूबर 18 40, 400 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान बहरागोड़ा 20 नवंबर 18 3,88, 358 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान पोटका 18 दिसंबर 18 3,15, 779 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान माटीगोड़ा जादूगोडा 20 दिसंबर 18 1,62,439 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान गालूडीह 15 फरवरी 19 6,25, 799 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान हाता 15 फरवरी 19 1,67, 000 रुपये
कंपोजिट शराब दुकान कालिकापुर पोटका 14 मार्च 19 2,63, 707 रुपये
कुल 45, 79, 298