जमशेदपुर: धातकीडीह स्थितएक फ्लैट की बालकनी से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी. खेलने के दौरान यह घटना घटी. बच्च धातकीडीह निवासी मोहम्मद सलीम का इकलौता पुत्र था. इस घटना के बाद खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया. ईंद के मौके पर घर के कई सदस्य जुटे थे और पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. लेकिन इस घटना ने खुशी के माहोल को गम में बदल दिया. पूरे इलाके में मातम का माहौल है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा.
Advertisement
धातकीडीह में फ्लैट की बालकनी से गिरा मासूम,मौत
जमशेदपुर: धातकीडीह स्थितएक फ्लैट की बालकनी से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी. खेलने के दौरान यह घटना घटी. बच्च धातकीडीह निवासी मोहम्मद सलीम का इकलौता पुत्र था. इस घटना के बाद खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया. ईंद के मौके पर घर के कई सदस्य जुटे थे और पूरे […]
मिली जानकारी के अनुसार धातकीडीह रोड नंबर चार के लाइन नंबर छह के बी ब्लॉक निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ नौशाद का ढाई साल का पुत्र मोहम्मद साद खान धातकीडीह बाजार एरिया स्थित हुसैनी मंजिल निवासी अपने चचेरे दादा कबीर खान के घर ईंद की दावत पर गयाथा. पूरा परिवार ईद की खुशियां मनाने में जुटा था. इसी बीच फ्लैट के दूसरी मंजिल की बालकनी पर बच्च अपने साथियों के साथ खेलने लगा और खेलने के दौरान ही वह बालकनी से गिर गया. गिरने से बच्चे का सिर फट गया. उसे तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छोटी बालकनी के कारण हुआ हादसा: धातकीडीह के मार्केट एरिया में कबीर खान के जिस फ्लैट से बच्च गिरा है, उसकी बालकनी काफी छोटी थी. ऊंचाई काफी कम था. बच्च ईंट की छोटी सी चौहद्दी पर चढ़ कर नीचे देख रहा था, उसी दौरान गिर गया.
सदमा में परिवार, हर कोई गमजदा: घटना के बाद परिवार के लोग पूरी तरह सदमे में हैं. सूचना मिलते ही उनके आवास पर भारी संख्या में लोग पहुंचे और परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement