जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. मंगलवार को प्रखंड, अंचल एवं अन्य प्रखंड स्तरीय कार्यालयों का मुख्यालय दिवस निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों की प्रति संबंधित कार्यालय प्रधान के पास भेजी गयी है.
स्थानीय लोगों की समस्या के त्वरित निष्पादन 13 बिंदुओं पर आदेश दिये हैं. जिला स्तरीय पदाधिकारी (वरीय प्रभारी पदाधिकारी) हर माह में एक मंगलवार को मुख्यालय दिवस में शामिल होंगे. डीसी ने मुख्यालय दिवस पर समस्या लेकर आने वाले लोगों को पुन: वही समस्या लेकर दोबारा प्रखंड मुख्यालय में नहीं आना पड़े यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले पदाधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की चेतावनी डीसी ने दिया है.