गम्हरिया : डायन के शक में राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा कृष्णापुर में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा 12 परिवारों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. डायन बता शुद्धीकरण के नाम पर सात महिलाओं के हाथ-पैर के नाखून काट डाले. 9 पुरुषों का सिर मुंडन करवाया. शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. घटना 23 मई की दोपहर 12 बजे की है. रविवार को पीड़ित परिवार के सदस्य भोलाडीह स्थित परामर्श केंद्र पहुंचे.
Advertisement
डायन बता सात महिलाओं के नाखून काटे, नौ पुरुषों का किया मुंडन
गम्हरिया : डायन के शक में राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा कृष्णापुर में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा 12 परिवारों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. डायन बता शुद्धीकरण के नाम पर सात महिलाओं के हाथ-पैर के नाखून काट डाले. 9 पुरुषों का सिर मुंडन करवाया. शिकायत करने पर परिवार को जान […]
उन्होंने समाजसेवी छुटनी महतो को आवेदन देकर न्याय व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी. आवेदन के मुताबिक, 23 मई को गांव के ही कुछ लोग पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे. यहां डायन बताकर 12 परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की, दुर्व्यवहार किया. सभी को जबरन घसीटते हुए सभा में ले गये, जहां पुरुषों का मुंडन कर व महिलाओं के नाखून काटकर प्रताड़ित किया.
पीड़ित परिवार ने न्याय व परिवार की सुरक्षा की लगायी गुहार
छुटनी महतो ने एसपी व उपायुक्त से कार्रवाई करने की मांग की
परामर्श केंद्र की संचालक छुटनी महतो ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे. डायन के नाम पर किसी को प्रताड़ित करना गंभीर मामला है. उन्होंने एसपी व डीसी से कार्रवाई की मांग की. कहा-अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मिलेंगे. पीड़ित परिवार को हर जरूरी मदद देंगे.
ये हैं पीड़ित
हारा महतो, करमू महतो, माझलू महतो, गुरुचरण महतो, हेमंत महतो, बासुदेव महतो, सुशेन महतो, मकरध्वज महतो, शंभू महतो, सुशीला महतो, रीना महतो, सुभद्रा महतो, सावित्री महतो, यमुना महतो, सविता महतो, लक्खीमनी महतो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement