जमशेदपुर : पचास हजार रुपये में ऑल्टो कार बेचने का ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर परसुडीह के मकदमपुर निवासी चप्पल व्यवसायी सुमित कुमार से 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.
ठगी करने वाले ने खुद को आर्मी का हवलदार बताया और सुमित को भरोसा दिलाया कि उसकी कार आर्मी वाहन से सोनारी आर्मी कैंप में भेज दी गयी है. सुमित को ठगी का एहसास तब हुआ, जब वह शनिवार को वाहन की जानकारी लेने सोनारी आर्मी कैंप पहुंचे. इस मामले में व्यवसायी ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की है.
