9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसिड रिसाव: 4 घंटे पानी की बौछार करते रहे 8 दमकल

जमशेदपुर: बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट (एचएसएम गेट) से टय़ूब डिवीजन जाने वाली मार्ग पर एचएसएम पार्किग एरिया में सोमवार की हुए हाइड्रोक्लोरिक एसिड के रिसाव के दौरान खौफ का आलम यह था कि बड़ी संख्या में शिवनगर, कैलाशनगर और इस्ट प्लांट बस्ती के घरों को छोड़कर महिलाएं व बच्चे टीटीएस के सामने जमा हो गये थे. […]

जमशेदपुर: बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट (एचएसएम गेट) से टय़ूब डिवीजन जाने वाली मार्ग पर एचएसएम पार्किग एरिया में सोमवार की हुए हाइड्रोक्लोरिक एसिड के रिसाव के दौरान खौफ का आलम यह था कि बड़ी संख्या में शिवनगर, कैलाशनगर और इस्ट प्लांट बस्ती के घरों को छोड़कर महिलाएं व बच्चे टीटीएस के सामने जमा हो गये थे. इस दौरान लोग मुंह पर रूमाल और गमछा बांधकर सुरक्षित क्षेत्र की ओर जाते देखे गये.

एसिड रिसाव की सूचना पाकर टाटा स्टील सुरक्षा विभाग के अधिकारी, सुरक्षाकर्मी समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. टाटा स्टील व झारखंड सरकार की दमकल गाड़ी भी पहुंची. इसके बाद पार्किग एरिया में बह रहे एसिड पर पानी डालने का काम शुरू हुआ. लगभग आठ दमकल इस काम में घंटों लगे लगे रहे. दो सौ मीटर की दूरी से चार घंटे तक दमकलें एसिड रिसाव पर पानी की बौछार करती रहीं. इसके बाद धुआं और गंध पर काबू पाया जा सका. इस क्रम में बस्तीवासियों का हाल जानने आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे.

सुरक्षा में पहुंचे अधिकारी भी हुए परेशान
दुर्घटना के बाद एसिड लीक करने से निकले धुआं के दरुगध से पार्किग एरिया के चालक से लेकर टाटा स्टील सुरक्षा विभाग तथा दमकल विभाग के कर्मचारी भी परेशान रहे. दरुगध की वजह से कोई भी टैंकर के पास नहीं जा रहा था. एसिड रिसाव वाली जगह से दो सौ मीटर की दूरी पर से दमकल विभाग के कर्मचारी पानी डालने का काम कर रहे थे. ताकि एसिड के प्रभाव को कम किया जा सके. घटना के बाद सुनसुनिया गेट के पास और टय़ूब डिवीजन गोलचक्कर से सुनसुनिया गेट जाने वाले रास्ते को दोनों तरफ से बंद करा दिया गया था.

सूचना के बाद पहुंची बर्मामाइंस पुलिस ने सुरक्षा की मार्ग को सील कर दिया था. इस मार्ग से दोपहिया वाहन के अलावा पैदल भी लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा था. अपराह्न् लगभग तीन बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी थी इसके बाद दोनों ओर से मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें